January 2, 2025

Latest Posts

श्री लक्ष्मी नारायण की आरती – Shree Lakshmi Narayan Aarti

लक्ष्मीनारायण आरती भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करना पवित्र और मंगलमय माना गया है। लक्ष्मीनारायण आरती का गायन प्रातः और संध्या के समय विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। इस आरती को श्रद्धा और भक्ति के साथ करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और मन का तनाव दूर होता है। यह आरती न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है बल्कि नकारात्मक विचारों और शक्तियों को भी हमसे दूर करती है।

लक्ष्मीनारायण आरती के दौरान धूप, दीप और पुष्प के साथ भगवान की पूजा करने से घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक हो जाता है। इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है। यह आरती व्यापार, नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

॥ श्री लक्ष्मी नारायण आरती ॥

जय लक्ष्मी-विष्णो। जय लक्ष्मीनारायण,
जय लक्ष्मी-विष्णो। जय माधव, जय श्रीपति
जय, जय, जय विष्णो॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
जय चम्पा सम-वर्णेजय नीरदकान्ते।
जय मन्द स्मित-शोभेजय अदभुत शान्ते॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
कमल वराभय-हस्तेशङ्खादिकधारिन्।
जय कमलालयवासिनिगरुडासनचारिन्॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
सच्चिन्मयकरचरणेसच्चिन्मयमूर्ते।
दिव्यानन्द-विलासिनिजय सुखमयमूर्ते॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
तुम त्रिभुवन की माता,तुम सबके त्राता।
तुम लोक-त्रय-जननी,तुम सबके धाता॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
तुम धन जन सुखसन्तित जय देनेवाली।
परमानन्द बिधातातुम हो वनमाली॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
तुम हो सुमति घरों में,तुम सबके स्वामी।
चेतन और अचेतनके अन्तर्यामी॥
जय लक्ष्मी-विष्णो।
शरणागत हूँ मुझ परकृपा करो माता।
जय लक्ष्मी-नारायणनव-मन्गल दाता॥
जय लक्ष्मी-विष्णो। 
जय लक्ष्मी-विष्णो। जय लक्ष्मीनारायण,
जय लक्ष्मी-विष्णो। जय माधव, जय श्रीपति

*****

लक्ष्मीनारायण आरती के लाभ

लक्ष्मीनारायण आरती का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती है और वह आध्यात्मिक रूप से भी प्रगति करता है। यह आरती भक्त को न केवल भौतिक सुख प्रदान करती है, बल्कि उसे मोक्ष की ओर भी अग्रसर करती है।

यह आरती भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करती है। भगवान विष्णु, जो सृष्टि के पालनहार हैं, और माता लक्ष्मी, जो धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की देवी हैं, की संयुक्त आराधना जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और समृद्धि प्रदान करती है। इस प्रकार लक्ष्मीनारायण आरती हर दृष्टिकोण से जीवन को धन्य और संतुलित बनाती है। 

श्री लक्ष्मी नारायण की आरती – Shree Lakshmi Narayan Aarti को हमने ध्यान पूर्वक लिखा है, फिर भी इसमे किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो आप हमे Comment करके या फिर Swarn1508@gmail.com पर Email कर सकते है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Aarti

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.