काली माता की आरती देवी काली को समर्पित एक भक्तिपूर्ण स्तुति है, जो हिंदू धर्म की सबसे पूजनीय और शक्तिशाली देवियों में से एक मानी जाती हैं। देवी काली को समय, परिवर्तन, शक्ति और विनाश की देवी के रूप में जाना जाता है। वह अक्सर अपने भयंकर रूप में दर्शाई जाती हैं, जो बुराई की शक्तियों का विनाश और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। आरती एक गहन भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन है, जो काली माता की कृपा और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए की जाती है।
Kali Mata Ki Aarti in Hindi Lyrics
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती॥
तेरे भक्त जनो पर,
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो,
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती॥
चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओ वाली,
भक्तो के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
*****
- ये भी पढें – श्री गणेश आरती || Shri Ganesh Aarti
- ये भी पढें – Maa Durga Aarti || मां दुर्गा जी की आरती
- ये भी पढें – Durga Chalisa in Hindi Lyrics
- ये भी पढें – जय अम्बे गौरी, Jai Ambe Gauri Aarti
- ये भी पढें – ॐ जय जगदीश हरे आरती Om Jai Jagdish Hare
- ये भी पढें – Shri Hanuman Chalisa Paath
Kali Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi को हमने ध्यान पूर्वक लिखा है, फिर भी इसमे किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो आप हमे Comment करके या फिर Swarn1508@gmail.com पर Email कर सकते है।