Maa Sharda Chalisa
मां शारदा चालीसा मां सरस्वती के स्वरूप मां शारदा को समर्पित एक पवित्र भक्ति पाठ है। मां शारदा विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की देवी हैं, जिन्हें विद्या और विवेक का स्रोत माना जाता है। चालीसा में मां शारदा की महिमा, उनकी कृपा, और उनके आशीर्वाद का वर्णन किया गया है। इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ पढ़ने से जीवन में ज्ञान, बुद्धि और सफलता प्राप्त होती है।
मां शारदा चालीसा का पाठ विशेष रूप से वसंत पंचमी के दिन किया जाता है, जो मां सरस्वती का पर्व है। यह चालीसा विद्यार्थियों, विद्वानों और कलाकारों के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है। इसे पढ़ने से मन को शांति मिलती है और व्यक्ति को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।
॥ दोहा ॥
मूर्ति स्वयंभू शारदा,
मैहर आन विराज।
माला पुस्तक धारिणी,
वीणा कर में साज ।।
॥ चौपाई ॥
जय जय जय शारदा महारानी,
आदि शक्ति तुम जग कल्याणी ।
रूप चतुर्भुज तुम्हरो माता,
तीन लोक महं तुम विख्याता।
दो सहस्त्र वर्षहि अनुमाना,
प्रगट भई शारद जग जाना।
मैहर नगर विश्व विख्याता,
जहां बैठी शारद जग माता।
त्रिकूट पर्वत शारदा वासा,
मैहर नगरी परम प्रकाशा ।
शरद इन्दु सम बदन तुम्हारो,
रूप, चतुर्भुज अतिशय प्यारो ।
कोटि सूर्य सम तन द्युति पावन,
राज हंस तुम्हरो शचि वाहन।
कानन कुण्डल लोल सुहावहि,
उरमणि भाल अनूपम दिखावहिं ।
वीणा पुस्तक अभय धारिणी,
जगत्मातु तुम जग विहारिणी।
ब्रह्म सुता अखंड अनूपा,
शारद गुण गावत सुरभूपा।
हरिहर करहिं शारदा बन्दन,
वरूण कुबेर करहिं अभिनन्दन।
शारद रूप चण्डी अवतारा,
चण्ड मुण्ड असुर संहारा।
महिषासुर वध कीन्हि भवानी,
दुर्गा बन शारद कल्याणी ।
धरा रूप शारद भई चण्डी,
रक्त बीज काटा रण मुण्डी ।
तुलसी सूर्य आदि विद्वाना,
शारद सुयश सदैव बखाना ।
कालिदास भए अति विख्याता,
तुम्हरी दया शारदा माता ।
वाल्मिक नारद मुनि देवा,
पुनि पुनि करहिं शारदा सेवा ।
चरण शरण देवहु जग माया,
सब जग व्यापहिं शारद माया ।
अणु परमाणु में शारदा वासा,
परम शक्तिमय परम प्रकाशा ।
हे शारद तुम ब्रह्म स्वरूपा,
शिव विरंचि पूजहिं नर भूपा ।
ब्रह्म शक्ति नहि एकउ भेदा,
शारद के गुण गावहिं वेदा ।
जय जग बन्दनि विश्व स्वरूपा,
निर्गुण सगुण शारदहिं रूपा ।
सुमिरहु शारद नाम अखंडा,
व्यापइ नहिं कलिकाल प्रचण्डा ।
सूर्य-चन्द्र नभ मण्डल तारे,
शारद कृपा चमकते सारे ।
उद्धव स्थिति प्रलय कारिणी,
बन्दउ शारद जगत तारिणी ।
दुःख दरिद्र सब जाहिं नसाई,
तुम्हारी कृपा शारदा माई।
परम पुनीति जगत अधारा,
मातु शारदा ज्ञान तुम्हारा ।
विद्या बुधि मिलहिं सुखदानी,
जय जय जय शारदा भवानी ।
शारदे पूजन जो जन करहीं,
निश्चय ते भव सागर तरहीं।
शारद कृपा मिलहिं शुचि ज्ञाना,
होई सकल विधि अति कल्याणा।
जग के विषय महा दुःख दाई,
भजहूँ शारदा अति सुख पाई।
परम प्रकाश शारदा तोरा,
दिव्य किरण देवहूँ मम ओरा ।
परमानन्द मगन मन होई,
मातु शारदा सुमिरई जोई।
चित्त शान्त होवहिं जप ध्याना,
भजहूँ शारदा होवहिं ज्ञाना।
रचना रचित शारदा केरी,
पाठ करहिं भव छटई फेरी ।
सत् सत् नमन पढ़ीहे धरिध्याना,
शारद मातु करहिं कल्याणा।
शारद महिमा को जग जाना,
नेति नेति कह वेद बखाना ।
सत् सत् नमन शारदा तोरा,
कृपा दृष्टि कीजै मम ओरा।
जो जन सेवा करहिं तुम्हारी,
तिन कहँ कतहुं नाहि दुःखभारी।
जो यह पाठ करै चालीसा,
मातु शारदा देहुँ आशीषा ।।
॥ दोहा ॥
बन्दुउँ शारद चरण रज,
भक्ति ज्ञान मोहि देहुँ।
सकल अविद्या दूर कर,
सदा बसहु उरगेहुँ ।।
*****
मां शारदा चालीसा क्यों की जाती हैं?
मां शारदा चालीसा का पाठ माता शारदा के प्रति भक्ती व्यक्त करने के लिए अथवा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए की जाती है। मां शारदा चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को बल एवं बुद्धि प्राप्त होती है। जो व्यक्ति सच्चे मन से मां की चालीसा का पाठ करता है उस व्यक्ति पर मां अपना आशीर्वाद बनाए रखती है तथा वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी असफल नहीं होता है।
माता शारदा चालीसा का पाठ करने से बुद्धि एवं बल की प्राप्ति होती हैं क्योंकि माता शारदा देवी को मां सरस्वती का रूप माना जाता है जो जान एवं कला की देवी है। जो भी बसंत पंचमी के दिन मां की चालीसा एवं उनकी पूजा सच्चे मन से करता है उस दिन उस व्यक्ति को भक्ति का विशेष लाभ मिलता हैं। आप भी बसंत पंचमी के दिन माता की चालीसा पाठ कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे।
- ये भी पढें – Mata Jwala Devi Chalisa
- ये भी पढें – Shri Narshing Chalisa
- ये भी पढें – Maa Baglamukhi Chalisa
- ये भी पढें – Shri Hanuman Chalisa Paath
- ये भी पढें – Sankata Chalisa संकटा माता की चालीसा
- ये भी पढें – श्री गोरखनाथ चालीसा Gorakhnath Chalisa
Maa Sharda Chalisa की त्रुटि दिखे तो आप हमे Comment करके या फिर Swarn1508@gmail.com पर Email कर सकते है।