December 4, 2024

Latest Posts

Diwali Mantra – दिवाली पर इन मंत्रों से घर में आएगी खुशहाली

दिवाली के शुभ अवसर पर इन मंत्रों का जाप करने से आपके घर मे सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी। मंत्रों का जाप करने के लिए कमाल गट्टों की माला का उपयोग कर सकते है और पूर्ण श्रद्धा‍-विश्वास के साथ जाप दे। 
  • ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:’। 
  • ‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।’ 
  • ‘ॐ ऐं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।’
  • ‘ॐ ऐं क्लीं सौ:।’
  • ‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:।’
  • ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं क्लीं लक्ष्मी ममगृहे धनं पूरय चिन्ताम् दूरय स्वाहा।’
  • ‘ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नम:।’
  • ‘ॐ श्रीं च विद्महे अष्ट ह्रीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी-विष्णु प्रचोद्यात।’

Diwali Mantra को हमने ध्यान पूर्वक लिखा है, फिर भी इसमे किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो आप हमे Comment करके या फिर Swarn1508@gmail.com पर Email कर सकते है। 

Telegram BitsBlaze Deals

Latest Posts

spot_imgspot_img

Aarti

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.