Shree Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti धार्मिक मान्यता है कि श्री सत्यनारायण जी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं, सत्यनारायण आरती भगवान विष्णु के सत्य रूप की महिमा का गुणगान है।
यह आरती सत्यनारायण व्रत के अंत में की जाती है, जिससे पूजा पूर्ण होती है।अगर आप भी भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो पूर्णिमा तिथि पर विधि विधान से श्री सत्यनारायण जी की पूजा करें।
Satyanarayan Aarti Hindi
जय लक्ष्मी रमना जय जय श्री लक्ष्मी रमना
सत्यानारयाना स्वामी जन पटक हरना
रत्ना जडित सिंघासन अद्भुत छबि राजे
नारद करत निरंजन घंटा ध्वनि बाजे
प्रकट भये कलि कारन द्विज को दरस दियो
बुधो ब्रह्मिन बनकर कंचन महल कियो
दुर्बल भील कराल जिनपर किरपा करी
चंद्रचूड एक राजा तिनकी विपति हरी
भाव भक्ति के कारन छिन छिन रूप धरयो
श्रद्धा धारण किन्ही तिनके काज सरयो
ग्वाल बाल संग राजा बन में भक्ति करी
मन वांछित फल दीन्हा दीनदयाल हरी
चढात प्रसाद सवायो कदली फल मेवा
धुप दीप तुलसी से राजी सतदेवा
श्री सत्यानारयाना जी की आरती जो कोई नर गावे
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे
******
सत्यनारायण आरती के लाभ
सत्यनारायण भगवान की आरती से मनोकामनाओं की पूर्ति और घर-परिवार में सुख-शांति का आशीर्वाद मिलता है। इसका नियमित पाठ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाता है। यह आरती भक्तों को सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है, जिससे उनके जीवन में संतुलन और शांति बनी रहती है।
- ये भी पढें – श्री गणेश आरती, Ram Ji Ki Aarti
- ये भी पढें – माँ विन्ध्येश्वरी आरती
- ये भी पढें – Shri Mahalakshmi Aarti
- ये भी पढें – Jai Ambe Gauri Aarti
- ये भी पढें – ॐ जय जगदीश हरे आरती
- ये भी पढें – Shri Hanuman Chalisa Paath
Satyanarayan Aarti in Hindi Lyrics को हमने ध्यान पूर्वक लिखा है, फिर भी इसमे किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो आप हमे Comment करके या फिर Swarn1508@gmail.com पर Email कर सकते है।